आधुनिक जीवन में बीयर का एक फैशन सा चल रहा है लगभग में सभी पार्टियों के दौरान लगभग में युवाओ का बीयर पीना एक नार्मल सी बात हो गई है । ऐसे में उन लोगो के लिए एक खुशखबरी आ गयी है की आने वाले 1 तारिक सी बीयर की रेट में कमी होएंगी । प्रति बोतल /केन में बीस रुपये तक की कटौती की जा रही है। माना जा रहा है कि पिछले साल बिक्री में आई भारी कमी के बाद ये फैसला लिया गया है। वहीं, देसी और अंग्रेजी शराब की कीमतों में इजाफा होगा । ये रहे बीते 11 महीनो का सरब बिक्री का लेखा जोखा ।
11 महीने में जिले में इतनी बिकी शराब और बीयर
– देसी शराब – 61,13,712 लीटर
– अंग्रेजी शराब – 19, 57, 223 बोतल
– बीयर – 36,02,089 केन /बोतल
बीयर की बोतल /केन की कीमतों में एक अप्रैल से 20 रुपये तक की कमी आ जाएगी। इसके लिए माना जा रहा है कि कीमतों में कमी के लिए एक्साइज ड्यूटी कम की जा सकती है, साथ ही मुनाफे में भी कटौती होगी। अंग्रेजी और देसी शराब की कीमतों में मामूली उछाल आएगा। नई दरें एक अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष 2021 – 22 शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही नए आबकारी सत्र की भी शुरुआत होगी। जिले में पिछले 11 महीनों में बीयर की 36 लाख से अधिक बोतल /केन की बिक्री हुई। हालांकि, ये संख्या पिछले साल के मुकाबले लगभग तीन लाख कम है। बिक्री में आई कमी की वजह से इस बार बीयर की लाइसेंस फीस में इजाफा नहीं किया गया है, जबकि पिछले साल इसमें 15 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी। आमतौर पर हर साल 10 से 15 फीसदी लाइसेंस फीस बढ़ाई जाती रही है।
यह लेखा जोखा झाँसी का है