जो का नाम सुनते ही सर में खुजली होने लगती है और सभी इस अपने से दूर रहना चाहते हैं यह सभी चाहते हैं कि यह किसी के बालों में ना पड़े जुएं सिर्फ बच्चों के बालों में या लड़कियों के बाल में होते हैं ऐसी गलतफहमी सभी ने पाल रखी है लेकिन ऐसा होता नहीं हैं। जुएं किसी के भी बाल में हो सकते हैं।
डॉ के अनुसार जुएं परजीवी होते हैं। यह किसी एक जीव से दूसरे जीव के शरीर पर चमकते और बढ़ते हैं। जुएं सिर्फ इंसानों के शरीर में पनपते हैं पर यह बालों पर या बालों के आस पास पाए जाते हैं। कि कभी-कभी गंदे कपड़े, पसीने के कारण भी हो जाते हैं। जुएं की लाइफ 30 दिनों की होती है। मादा जू एक बार में 90 अंडे देती है। जो लगभग 7 दिनों के लीख में तब्दील हो जाती है और यह 10 से 12 दिनों के बाद एल्डर हो जाते हैं फिर 30 दिनों बाद यह किस में फिर से 90 अंडे देखना शुरु करती हूं इस प्रकार बालों में 90-90 करके बहुत ढेर सारे जुएं हो जाते हैं।
जुएं होने के कारण
जुएं फंगल इन्फेक्शन सफाई न रखने से, किसी ऐसे इंसान के संपर्क में जाने से जिसके सिर में जुएं पहले से हो, की वजह से होते हैं।
आमतौर पर बच्चों में जुड़े ज्यादा जल्दी आते हैं क्योंकि खेल-खेल में वह कई बच्चों के संपर्क में आते हैं।
लक्षण
सिर में खुजली होना क्योंकि जुएं अपने मुंह से खोपड़ी में छेद करके खून चूसते हैं। छेद करते समय जुएं अपने मुंह चिपचिपा पदार्थ छोड़ते हैं जिसके कारण काटने पर दर्द नहीं होता पर जब यह खून चूसते हैं तो हल्की खुजली होती है साथ ही कई बार जो अंडे बालों के आसपास चिपक जाते हैं जिनकी वजह से भी खुजली होती। इन अंडों को आम भाषा में लीख कहा जाता है।
जुएं से बचाव
बालों को साफ रखें। 1 हफ्ते में दो-तीन बार बाल धोएं।
बाल धोने के बाद उन्हें साफ कपड़ों से ही पोछें।
बालों को धोने के बाद साफ कंघी से ही बालों में कंघी करें।
घर में सभी के अलग-अलग कंघी होने चाहिए कोई एक दूसरे का कंघी इस्तेमाल ना करें।
गीले बालों मैं कभी चोटी ना बनाएं।
जुएं से ग्रसित इंसान से दूर रहें।
साफ कपड़े पहनें।
जुएं होने पर क्या उपाय करें
इलाज के लिए डॉक्टर लोशन देते हैं कई बार किस लोशन से भी कोई फायदा नहीं होता है तो इसके लिए दवाइयां मौजूद हैं।
घरेलू नुक्सें भी होते हैं जो जुएं को दूर कर सकते हैं अंडों को नहीं।
तेल लगाने से जुएं बालों में चिपकते नहीं है। आप जब भी कंगी करते हैं तो जुएं बालों से निकल जाते हैं
आप जैतून का तेल, कैस्टर ऑयल, पुदीने या फिर कपूर का तेल भी लगा सकते हैं।