बच्चो को रखे सावधान राजस्थान में आयी कोरोना की तीसरी लहर 341 बच्चे हुए कोरोना पॉजिटिव ।

corona

कोरोना महामारी  का तबाही जारी है कोरोना का संक्रमण युवाओं और बुजुर्गो में ही नहीं बच्चों में भी देखने को मिल रहा है। यदि चिकित्सा विभाग के आंकड़ों पर नजर डाले तो दौसा जिले में भी 1 मई से 21 मई तक 0 से 18 वर्ष तक के 341 बच्चों कोरोना से संक्रमित हुए है। प्रदेश के डूंगरपुर जिले में जहां दस दिन में करीब 300 बच्चों में कोरोना होने की खबर आ रही है वहीं दौसा में भी पिछले 21 दिनों में 341 बच्चों कोरोना पाॅजिटिव पाए गए।

corona

इधर, जिला कलेक्टर पीयूष समारिया से जब इस मामले में बात हुई तो उनका कहना था कि 341 बच्चे में कोरोना का संक्रमण में मिला हैं हालांकि के सभी 0 से 18 वर्ष तक के हैं। लेकिन इनमें से एक भी बच्चा अस्पताल में एडमिट नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। जिला अस्पताल को अलर्ट कर रखा है।

COVID

कोरोना का संक्रमण युवाओं और बुजुर्गो में ही नहीं बच्चों में भी देखने को मिल रहा है। यदि चिकित्सा विभाग के आंकड़ों पर नजर डाले तो दौसा जिले में भी 1 मई से 21 मई तक 0 से 18 वर्ष तक के 341 बच्चों कोरोना से संक्रमित हुए है। प्रदेश के डूंगरपुर जिले में जहां दस दिन में करीब 300 बच्चों में कोरोना होने की खबर आ रही है वहीं दौसा में भी पिछले 21 दिनों में 341 बच्चों कोरोना पाॅजिटिव पाए गए।

इधर, जिला कलेक्टर पीयूष समारिया से जब इस मामले में बात हुई तो उनका कहना था कि 341 बच्चे में कोरोना का संक्रमण में मिला हैं हालांकि के सभी 0 से 18 वर्ष तक के हैं। लेकिन इनमें से एक भी बच्चा अस्पताल में एडमिट नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। जिला अस्पताल को अलर्ट कर रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top