पूरे समाज में भाई और बहन के रिश्तों को सबसे ज्यादा पवित्र माना जाता है और इस रिश्ते पर दाग लगा के इस परिवार ने खुशी जताई है. आज हम आपको यह मामला सुना रहे हैं.
हालांकि यह सुनने में हर किसी को बहुत अलग लगे पर वॉशिंगटन में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पर एक बहन ने भाई के पांचवें बच्चे को जन्म दिया. यह मामला पूरे देश में काफी चर्चा में रहा है
दरअसल माजरा इसमें यह है कि अमेरिका का एक शख्स को पहले से ही चार बच्चे थे फिर भी वह सोचता था कि मेरा परिवार अधुरा है और उसकी पत्नी medical के समस्या से पांचवे बच्चें की माँ नहीं बन सकती थी.
फिर अपने सगे भाई की इच्छा को पूरा करने के लिए 27 साल की बहन हिल्दे पेरिंगरे ने बड़ा फैसला लिया और उसके लिए सरोगेसी प्रेगनेंट हुई और अपने सगे भाई के पांचवें बच्चे की मां बनी और डिलेवरी के बाद अपने सगे भाई को पांचवा बच्चा सौंप दिया
हालांकि 27 साल की बहन हिल्दे पेरिंगरे को पहले से ही तीन बच्चे थे. इस तरह से यह बच्चा उसका चौथा बच्चा था. जिसे पाकर पूरा परिवार खुश हुआ उसकी भाभी ने thank you भी बोली.