सोशल मीडिया के बारे में आप तो जानते ही हैं की यहां अक्सर कुछ न कुछ वायरल होता रहता है कभी किसी लड़की के खाना बनाने का वीडियो तो कभी किसी के गाने का यहां हर कुछ वायरल हो जाता है और इसी वायरल की वजह से ही हम मज़ेदार वीडिओज़ भी देख लेते हैं या कुछ ऐसा जिसे हम देख के खूब हसते हैं
ऐसे ही एक कतार लगी है सोशल मीडिया पर दरअसल मेमेस का ज़माना चल रहा है लोग अपने डायलाग से ही लोगों का दिल जीत लेते हैं वहीं एक ऑटो ड्राइवर ने ऐसा स्लोगन अपने ऑटो पर लिखवाया की लोग बैठ के मज़े लेना चाहते हैं। और जाने कितनों में लेके सेल्फी भी डाली
दरअसल महाराष्ट्र के इस ऑटो वाले ने अपने ऑटो के पीछे पर्दे पर लिखवाया की “ऑटो में हम बैठे चाहे मुन्ना, भाड़ा उतना ही लगेगा” उसके बाद मिर्ज़ापुर वाले कालीन भइया की फ़ोटो भी लगी है लोग मज़े में शेयर कर रहे हैं।
ऑटो वाले ने अपने ऑटो के पिछले पर्दे पर ऐसा स्लोगन लिखवा के मज़े ले भी रहा है और दे भी रहा है जिसे लोग पसंद कर रहे हैं अब तक लाखो लोग इस फोटो को शेयर कर चुके हैं क्योंकि मज़े हर कोई लेना चाहता है. आप भी देखें फ़ोटो।