आप UPI यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस को यूज तो करते ही होंगे आज के समय में बहुत सारे एप्प UPI के बन गए है जैसे । PAYTM , GOOGLE PAY ,AMAZON PAY , PHONE PAY , जो की आसानी से एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में आसानी से पैसा ट्रांसफर कर लेते है मगर क्या आपको पता है अब UPI से आप कैश भी निकाल सकते है , आपके मन में बिचार आ रहा होगा को वो कैसे आइये बताते है की कैसे UPI के द्वारा ATM से पैसा निकाले इसके लिए आप कुछ स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा
इस प्रकार से निकाले UPI के द्वारा ATM से पैसा
इसके लिए आपको सिम्पल स्टेप पूरा करना होगा सबसे पहले आप एटीएम में उसका QR CODE स्कैन करना होगा अपने UPI एप्प से चाहे वो कोई भी एप्प हो गूगल PAY , PAYTM , या कोई भी UPI एप्प से एटीएम का कोड स्कैन करके अब आप अपना UPI पिन डालें उसके बाद कॅश एटीएम से निकल जायेगा हाला की एटीएम बनाने वाली कंपनी एनसीआर इस्पे जोरो से काम कर रही है । अभी तक इस सेवा का उपयोग 1500 से अधिक एटीएम में प्रयोग हो चूका है बहुत से बैंक इस प्रकार के नए अपग्रेड UPI वाले एटीएम का उसे भी कर रही है ।