अब ATM से मिलेगा अनाज, एक मिनट में निकलेगा 10 किलो राशन, देश का पहला राशन एटीएम

jjkc

हरियाणा : प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा एक अनूठी और बेहतरीन शुरुआत की गई है। हरियाणा सरकार ने ऐसे ही अनोखे “ग्रेन ATM” को उतारा है जो राशन कार्ड धारक को “राशन” और “आधार नंबर” डालने पर अनाज देगी। गुरुग्राम में फारुखनगर में बैंक एटीएम की तर्ज पर एक ‘ग्रेन एटीएम’ (Grain ATM) की शुरुआत की गई है।

जिसके बाद अब सरकारी राशन डिपो के दुकान पर अनाज लेने के लिए उपभोक्ताओं को ना तो लंबी लाइन में लगना होगा और न ही राशन कम मिलने की शिकायत का कोई मौका रहेगा। ‘राइट क्वांटिटी टू राइट बेनिफिशरी’ यानी सही मात्रा, सही लाभार्थी को, इस फलसफे के साथ तैयार की गई ये मशीन 10 किलो तक अनाज देने में सक्षम है। इस ग्रेन ATM से फिलहाल तीन अनाज ही मिल सकेगा। इससे गेंहू, चावल और बजरा ही फिलहाल दिया जा रहा है।

बैंक एटीएम से आपने रुपए तो निकलते देखे होंगे लेकिन अब हरियाणा सरकार द्वारा गुरुग्राम के फारूखनगर में देश के पहले “ग्रेन एटीएम” की शुरुआत की गई हैं “अन्नपूर्ति” के नाम से इसे भारत में ही बनाया गया है। देश का पहला ऐसा ग्रेन एटीएम है जिससे राशन डिपो पर जाकर कोई भी कार्ड धारक अपने आधार कार्ड या राशन कार्ड की डिटेल दर्ज कर इस मशीन से राशन डिपो पर मिलने वाला राशन प्राप्त कर सकता है। जिससे लोगों का समय बचने के साथ साथ चोरी और मिलावट भी रोका जा सकेगा।

अब राज्य के अन्य शहरों में भी ग्रेन एटीएम लगाए जाएंगे। जानकारी के अनुसार इस एटीएम से एक मिनट में 10 किलो तक अनाज निकाला जा सकेगा। प्रदेश सरकार के अनुसार इस मशीन का मकसद राइट क्वांटिटी टू राइट बेनिफिशरी है। ग्रेन एटीएम लगने से अब सरकारी दुकानों पर लगने वाला समय और सही तौल न मिलने की सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी। इससे जनता के साथ-साथ सरकार को भी फायदा होगा। अब सरकारी डिपो पर अनाज घटने की समस्य़ा भी खत्म हो जाएगी। ग्रेन एटीएम मशीन से गेहूं बजरा और चावल निकालने की प्रक्रिया को शुरू किया गया है।

यदि यह ग्रेन एटीएम मशीन सफल परिणाम लाती है तो प्रदेश भर के राशन डिपो पर इसी तरह की मशीनों को लगाया जाएगा सरकार का मुख्य उद्देश्य यही है कि लोगों को आसानी से सुविधाजनक तरीके से पूरा राशन मिल सके और उन्हें राशन के लिए लंबी लाइनों में ना लगना पड़े। इसी के चलते इस परियोजना को शुरू किया गया है। इस मशीन के लगने से उपभोक्ता को पूरा राशन मिलेगा और डिपो होल्डर भी गड़बड़ी नहीं कर सकता है। जैसा कि अब तक किया जा रहा है कि राशन लेने के बाद उन्हें प्रति कार्डधारक 10 रुपया या कहीं उससे भी अधिक की वसूली तौलाई के नाम पर की जाती है जो कि हर कार्डधारक को देना ही पड़ता है।

सरकारी राशन वितरण प्रणाली में आए दिन आने वाली शिकायतों के निवारण के लिए हरियाणा सरकार द्वारा पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर यह एक नई शुरुआत की गई जिसका उद्देश्य “राइट क्वांटिटी टू राइट बेनिफिशरी” है और यदि यह सफल रहती है तो आने वाले दिनों में पूरे हरियाणा में इसे लागू करने को लेकर सरकार की योजना है।

अगर यह मशीन सफल हो गयी तो यकीन मानिए राशन वितरण अधिकारी जो राशन हर महीने वितरण करते हैं उनकी दादागिरी पूरी तरह से बन्द हो जाएगी उनकी अवैध वसूली बन्द हो जाएगी कार्डधारकों को कई प्रकार की सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी जिसमे सबसे पहले लंबी लाइन से छुट्टी और दूसरी बात की कालाबाजारी चोरी बंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top