ऑनलाइन शराब बिक्री के लिए बना एप्लीकेशन बुकिंग शुरू होते ही 1 घण्टे मे क्रैश, जाने वजह

SHARAB

कोरोना काल को देखते हुए शराब ठीके पे हो रहे भीड़ के वजह से छत्तीसगढ़ राज्य में शराब को ऑनलाइन बेचने तथा शराब की होम डिलीवरी के लिए एक एप्प तैयार किया हुआ कुछ ऐसा की एक घंटे में ही क्रैश हो गया अप्लीकेशन ।

SHARAB

छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh ) में राज्य सरकार ने सोमवार से शराब की होम डिलीवरी ( Home Delivery) को लेकर रॉय की और शुरू की तो शराब ( Liquor) के खरीदारों में होड़ मच गई. शराब के शौकीनों ने अपनी पसंदीदा शराब मंगाने खूब ऑनलाइन ऑर्डर किए. ऑनलाईन शराब बिक्री शुरू होते ही सिर्फ 1 घंटे के भीतर ही राजधानी रायपुर में ही 50 हजार से ज्यादा ऑर्डर बुक किये गए. यहां तक तो ठीक था, लेकिन दो घंटे के भीतर ही शराब की इतनी बुकिंग की गई कि छत्तीसगढ़ सरकार का एप की ओवरक्राउड होने के कारण क्रैश हो गया.

SHARAB

कोरोना संक्रमण को लेकर कई शहरों में व्यापारिक गतिविधयां बंद की गई हैं. लॉकडाउन के कारण लोग घर से बाहर नहीं जा सकते. शराब की दुकानों पर भीड़ होने के कारण सरकार ने इन्हें भी बंद कर शराब की होम डिलेवरी करने का फॉर्मूला निकाला था. छत्तीसगढ़ सरकार ने लॉकडाउन में सोमवार से ऑनलाइन शराब की बिक्री शुरू की है. जिसके तहत छत्तीसगढ़ सरकार के ऐप सीएसएमसीएल पर जाकर शराब की ऑनलाइन खरीदी करनी है. यहां बुकिंग होने के बाद सरकारी शराब दुकानों से लोगों के घर तक शराब की होम डिलीवरी कराई जाएगी.

इतनी बुकिंग की एप्लिकेशन भी हो गया क्रैश

SHARAB

इसको लेकर सरकार ने शराब की बिक्री को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाकर शराब के शौकीनों को उनके घर तक शराब भेजने का इंतजाम तो कर दिए, लेकिन इस व्यवस्था के लागू होते ही होड़ मच गई. सोमवार को जैसे ही ऐप शुरू हुआ, शराब खरीदने वालों ने जमकर बुकिंग की. बुकिंग लोड इतना अधिक आ गया कि वह 2 घंटे के अंदर ही ओवरक्राउडिंग के चलते क्रैश हो गया. क्रैश होने के बाद अब इसमें सुधार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि करीब 10 लाख से ज्यादा लोगों ने एप पर पहुंचकर बुकिंग कर दी. यह संख्या लगातार बढ़ ही रही थी कि इसी बीच ऐप क्रैश हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top