आईएएस इंटरव्यू सवाल – एक आदमी अँधेरे कमरे में बैठ कर पढाई कर रहा है जब की उसके पास लालटेन,लाइट, मोबाइल कुछ भी नहीं है, वो कैसे पढ़ रहा होगा?

आज के समय में भारत के सभी युवा सरकारी नौकरी के लिए तरस रहे है और यदि बात करे आईएएस और आईपीएस की तो यह सभी युवा का सपना होता है।आईएएस हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओ में सबसे ऊपर है इस परीक्षा में कई बार ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो कैंडिडेट के ज्ञान की नहीं प्रेजेंस ऑफ माइंड की परीक्षा लेते हैं. हम आपको बता दे की हर साल ऐसे कितने कैंडिडेट होते है जो आईएएस की परीक्षा के प्री, मेंस को पास करने के बावजूद इंटरव्यू में फेल हो जाते है।

UPSC की सिविल सेवा परीक्षा का इंटरव्यू देश का सबसे कठिन इंटरव्यू माना जाता है. हर साल कई छात्र प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा को पास करने के बाद इंटरव्यू में फेल हो जाते हैं. कई छात्र तो कई बार इंटरव्यू में ही फेल होते हैं. इसके पीछे का कारण यह है की आईएएस के इंटरव्यू के दौरान पूछे गए कुछ द्विअर्थी प्रश्न जो की उम्मीदवार को भ्रमित करने के लिए पूछे जाते है। आइये जानते है पिछले इंटरव्यू के दौरान पूछे गए कुछ प्रश्न और उनके उत्तर –

प्रश्न – रस्किन बांड को प्लेन से बिना पैराशूट के बाहर फेंक दिया गया, वे बच गए. कैसे?

उत्तर – वे बच गए क्योंकि उस समय प्लेन रनवे पर था.

प्रश्न – एक बिल्ली के तीन बच्चे थे, जनवरी, मार्च और मई. उनकी मां का नाम क्या था?

उत्तर – जैसा कि  उत्तर में खुद ही साफ है उनकी मां का नाम ‘क्या’ था.

प्रश्न – नागपंचमी का उल्टा क्या है?

उत्तर -इसका उल्टा है नाग डू नॉट पंच मी.

प्रश्न: भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी?

Ans:- बोधगया

प्रश्न: आर्य समाज की स्थापना किसने की ?

Ans:- स्वामी दयानंद ने

प्रश्न: पंजाबी भाषा की लिपि कौनसी है ?

Ans:- गुरुमुखी

प्रश्न: भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणतम किनारा कौनसा है ?

Ans:- कन्याकुमारी

प्रश्न: भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है?

Ans:- अरुणाचल प्रदेश

प्रश्न- बिहू किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ?

Ans:- आसाम

प्रश्न: कौनसा विटामिन आंवले में प्रचुर मात्रा में मिलता है ?

Ans:- विटामिन C

प्रश्न: भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?

Ans:- विलियम बैंटिक

प्रश्न-कागज का आविष्कार किस देश में हुआ ?

उत्तर- चीन

प्रश्न: एक आदमी अँधेरे कमरे में बैठ कर पढाई कर रहा है जब की उसके पास लालटेन,लाइट, मोबाइल कुछ भी नहीं है, वो कैसे पढ़ रहा होगा?

उत्तर: वह अंधा आदमी था लिपि से पढ़ाई कर रहा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top