अमेजॉन की एक छोटी सी भूल से ओरिजिनल तोशिबा को हुई बड़ी परेशानी अमेज़न इंडिया में सोमवार को 96,700 की ओरिजिनल कीमत वाले तोशिबा एयर कंडीशनर को 94 फ़ीसदी छूट के साथ 5900 की कीमत पर लिस्ट कर दिया।
कंपनी के इस लिस्टिंग गलती से ब्रांड को काफी परेशानी हुई लेकिन ग्राहकों का भरपूर मुनाफा हुआ। इस लिस्ट के आने के बाद ग्राहकों ने भी जमकर ए सी खरीदा और अच्छे खासे दामों का फायदा उठाया।
अमेजन ने इस लिस्टिंग गलती के साथ-साथ यह भी किया कि इसके साथ इसमें 278 की मंथली किस्त का विकल्प भी दे डाला। जो ग्राहकों के लिए सोने पर सुहागा का काम कर गया।
तोशीबा एसी फिल्टर को ड्राई रखने के लिए अपने आपको खुद साफ कर लेता है लिहाजा इसमें बदबू या मॉल्ट फॉरमेशन जैसी दिक्कत नहीं आती है इसी के कारण इस भारी छूट पर लोगों ने इसका पूरा का पूरा लाभ उठाया।
यह पहली बार नहीं है जब अमेजॉन ने ऐसी गलती की है 2019 में भी कॉमर्स ने प्राइम डे सेल के दौरान गलती से लाखों रुपए का कैमरा 6500 में दे दिए। अमेजॉन की इस गलती से कैमरा प्रेमियों को हुआ भारी लाभ उन्होंने जैसे ही इस प्रोडक्ट के दाम को कम पाया खरीदने वालों की भरमार हो गई।