राममन्दिर चन्दा घोटाला आप सभी ने सुना होगा, की किस प्रकार राममंदिर में घोटाले सामने आ रहे हैं इसका खुलासा आम आदमी पार्टी के राज्यसभा से सांसद संजय सिंह ने किया उसके बाद से पूरे देश मे सनसनी खेज फैल गयी उसके बाद से भाजपा इसमें किसी भी तरह से साफ सफाई नहीम दे पा रही है देश में इस बात को लेके भाजपा का पूरी तरह से मज़ाक उड़ाया जा रहा है। इसी कडी में AKTU के एक प्रोफेसर “ऐके सिह” ने अब इस पर पूरी आरती तैयार कर दी है ।
ये है पूरी आरती
भाजपा की चंदा चोरी पर अंसारी स्तुति
ओम जय श्री अंसारी,
आयहू हम पर विपदा भारी।
विनती सुन लो हमारी,
ओम जय श्री अंसारी।
हरहू यह कष्ट हमारी,
आयहूं हम पर विपदा भारी,
ओम जय श्री अंसारी।
तुम हम सबके दाता,
तुम बिन हम कुछ कर नही पाता,
लाज हमारी तुम्हारे हाथा,
जय-जय श्री अंसारी भ्राता।
कृपा करहू अंसारी भ्राता।
जल्दी से तुम प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाओ,
आयहू भारी कष्ट मिटाओ।
हम तुमको साधन उपलब्ध करवाता,
हे अंसारी भ्राता, जय-जय अंसारी भ्राता।
तुम ही हो हमारे सुल्ताना,
इस कष्ट से तुम्हीं बचाना।
जय जय जय सुल्ताना।
हम हैं तुम्हारे शरणागत,
तुम पर ही है विश्वास भारी।
विनती सुन लो हमारी,
हरहूं यह कष्ट भारी,
जय जय जय श्री अंसारी
जय जय जय श्री अंसारी
बोलो कष्ट हरण सुल्तान की जय,
बोलो अंसारी भ्राता की जय।
ओम चंदा शांति:, चंदा शांति:, चंदा शांति:,
द्वारा रचित “प्रो ए0के0 सिंह”
हम आपको बता दे की राममन्दिर चंदा घोटाले मे अब तक सत्ताधारी दल बीजेपी पूरी तरह से फसते नजर आ रहें है