संजय दत्त बॉलीवुड के बड़े स्टार हैं। पर्दे पर उन्हें दमदार अभिनय के लिए वाहवाही मिलती है और उनकी फिल्में जबरदस्त कमाई भी करती हैं। आज संजय मान्यता दत्त के साथ शादी कर खुशी खुशी जिंदगी बिता रहे हैं लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उनका नाम बहुत सी अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा था। कभी संजय किसी के प्यार में पागल हो जाते तो कभी उन्हें किसी दूसरी हीरोइन का हाथ पकड़े देखा जाता था। माधुरी दीक्षित संग उनकी शादी के भी बहुत चर्चे हुए थे। इंडस्ट्री में संजय दत्त के रंगीन मिजाज से हर कोई वाकिफ था। खुद उनकी बायोपिक पर बनी फिल्म ‘संजू’ में कहा गया था कि उनकी 308 गर्लफ्रेंड थीं।संजय के इसी स्वभाव के कारण उनकी बहनों ने ऐश्वर्या राय से उन्हें दूर रहने की हिदायत दी थी। ये बात तब की है जब ऐश्वर्या की फिल्मों में एंट्री होने वाली थी। इस बारे में खुद अभिनेता ने एक इंटरव्यू में बताया था।
आज संजय दत्त और ऐश्वर्या राय बच्चन अच्छे दोस्त हैं। अक्सर किसी ना किसी फंक्शन और पार्टी में दोनों एक दूसरे के घर आते जाते हैं। हालांकि एक वक्त ऐसा था जब संजय दत्त की बहनों ने उन्हें चेतावनी दी थी कि वो ऐश्वर्या राय ,से नजदीकियां ना बढ़ाएं। नहीं तो गडबड हो जाएगा.