अगर उड़ते हुए हवाई जहाज के खिड़की का काँच अचानक टूट जाए ? तो क्या होगा। Interview Question:

i q a

आपने कई बार वायुयान की खबर सुनी होगी पर, शायद ही कभी हवाई जहाज की खिड़की टूटने की खबर सुनी होगी | हम आपको बतायेगे की यदि वायुयान हवाई जहाज के खिड़की का काँच अचानक टूट जाए? तो क्या होगा।
हवाई जहाज की खिड़की को इस तरह बनाया जाता है, की यह हवा का दबाव सहन कर सके लेकिन कई हादसे ऐसे हो जाते है कि इंजन का कोई टुकड़ा टूट कर खिड़की में लग गया हो और जिसकी वजह से खिड़की का कांच टूट गया हो । कांच टूटने से वायुयान का अंदर का दबाव बाहर की और निकलने लगता है | जहाज उचाई पर होने के कारण ऑक्सीजन की कमी होने लगती है, जिससे साँस लकेने में कठिनाइयां आने लगती है | साधारण स्वस्थ व्यक्ति की ऊंचाई सहन करने की शारीरिक क्षमता 10000 फीट तक की होती है ।जब आचानक से यह ऊंचाई बढ़कर 35/36 हज़ार फिट हो जाए ऐसे में मनुष्य की हालत खराब हो सकती है| What would happen if I broke the window on a plane whilst we were in  midair? - Quora

शरीर की नसे फट सकती है
ऐसे में अचानक वायुयान की खिड़की टूट जाये तो क्या होगा ? आज हम आपको आपकी जानकारी के लिए यह भी बता देते है खिड़की टूटने पर हवा तेजी से बहार निकलने लग जाती है। जीस प्रकार एक गुब्बारे में से हवा निकलती है । इस कारन जहाज की गती बढ़ जाती है। खुली हुई खिड़की होने के कारण खिडकी के पास की हवा तेज होने लगती है, तो ऐसे में खड़की के अंदर और बहार का अंतर शुन्य होने लगता है | दबाव ज्यादा होने से शरीर की नसे फट सकती है और नाक से खून नकलने लग जाता है।
एमरजेंसी लेंडिंग
ऐसे में यात्री उस वैक्यूम के कारण बहारकी और खिंच जाता है, और हो सकता है खिड़की में फस सकता है । आपकी जानकारी के लिए बता देते है की अप्रैल 2018 में साउथवेस्ट एयरलाइन्स में ऐसा ही हुआ था । एक महिला बाहरी खिचाव के काऱण फस गई थी और बाद में मृत्यु हो गयी। यह इंजन में ब्लास्ट होने से हुआ था यह इंजन के टुकड़े खिडकी पर लगने के कारण टूट गई थी | इसके बाद वायुयान को 32000 फीट की ऊंचाई से निचे उतारा गया और इमरजेंसी लैंडिंग की थी | ऐसे में विमान असंतुलन हो जाता है नुकसान से बचने के लिए कप्तान द्वारा एमरजेंसी लेंडिंग कराई जा सकती है और नुकसान होने से बचाया जा सकता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top