राजू श्रीवास्तव इस नाम के बारे में सभी लोग अच्छी तरह से वाकिफ है | क्योकि इस नाम को सुन कर लोगो में मुँह पर मुस्कुरहट आ जाती है, राजू श्रीवास्तव एक हास्य कलाकार है, जो अपने हुनर के लिए जाते है ,यह एक कॉमेडियन है जो स्टेज प्रोग्राम करते ये बड़े – बड़े अभिनेताओं की उनकी आवाज में कॉमेडी करते है| और लोगो को हसाते है | |
राजू श्रीवास्तव मशहूर हस्य कलाकार जिनको जान से मरने की मिली धमकी बताया जा रहा है, की राजू श्रीवास्तव को उनके परिवार के साथ गोली मारने की धमकिया मिल रही है| राजू श्रीवास्तव के साथ यह पहली बार नहीं हुआ है| उनको पहले भी जान से मरने की धमकिया मिली है, जानकारी के अनुसार बतया जा रहा है, की राजू श्रीवास्तव को जब पहले दिसम्बर 2020 में जब धमकी मिली थी तो उन्होंने पहले पुलिस कम्प्लेन की थी |
पाकिस्तान से राजू श्रीवास्तव को मिल रही धमकी
राजू श्रीवास्तव ने पुलिस कम्प्लेन की तो पता चला की उनको जो धमकिया मिल रही थी वो पाकिस्तान से मिल रही थी| पाकिस्तान से राजू श्रीवास्तव को व्हाट्सएप्प कॉल के जरिये मारने की धमकी मिल रही थी, और उनके साथ फोन पर गली गलोच भी की जा रही थी | राजू श्रीवास्तव को पाकिस्तान से आये फोन के जरिये उनको हिन्दू धर्म को छोड़ने के लिए भी कहा जा रहा है, बताया जा रहा है राजू श्रीवास्तव हास्य कलाकार है, जो की सभी नेता अभिनेता सभी की कॉमेडी करते है| इस वजह से उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की भी कॉमेडी की और वह वीडियो वाइरल हो गया और पाकिस्तान तक चला गया | जिससे पाकिस्तानी को यह अच्छा नहीं लगा इस वजह से राजू श्रीवास्तव को फोन पर बार – बार मरने की धमकी मिल रही है |