Salman Khan की बहन अर्पिता से शादी करने के बाद पहली बार छलका आयुष शर्मा का दर्द, सलमान भाई फ़ोन करके…

सलमान खान की बहन से शादी करने के बाद छलका आयुष शर्मा का दर्द

बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान की बहन अर्पिता ने जब 14 नवंबर 2014 को हैदराबाद में आयुष शर्मा से शादी की तभी से लोगों ने आयुष शर्मा को ट्रोल करना शुरू किया। आयुष शर्मा तथा अर्पिता खान को कड़ी आलोचना सहना पड़ा तब जाकर इवेंट के दौरान आयुष शर्मा ने अपना सारा भड़ास लोगों के सामने रखा।

सलमान खान की बहन से शादी करने के बाद छलका आयुष शर्मा का दर्द

आयुष शर्मा का कहना है कि उनकी शादी जैसे ही अर्पिता से हुई लोगों ने कहना शुरू किया कि मैंने पैसे के लिए शादी की थी, कुछ लोगों ने कहा मैं हीरो बनना चाहता हूं इसलिए मैंने सलमान खान की बहन से शादी की, वहीं कुछ लोगों ने यह भी कहा कि मैंने दहेज के लिए शादी की।

सलमान खान की बहन से शादी करने के बाद छलका आयुष शर्मा का दर्द

साथ ही आयुष शर्माने कहां जैसे ही उन्होंने अर्पिता से शादी की पूरी फिल्म इंडस्ट्री में लोगों ने उन्हें सलमान खान का जीजा कहना शुरू कर दिया, आयुष शर्मा ने कहा मुझे आउटसाइडर की तरह बॉलीवुड में संघर्ष नहीं करना पड़ा,मैं स्टार्किड्स हू ही नहीं बस मैंने गलत जगह पर एक गलत टाइम में हूं।

सलमान खान की बहन से शादी करने के बाद छलका आयुष शर्मा का दर्द

आयुष शर्मा ने यह भी कहा इन सारी आलोचनाओं का सामना करने के बाद मेरा आत्मविश्वास काफी टूट चुका था। लेकिन मैं किसी भी व्यक्ति को अपना सपना छीनने का अधिकार नहीं देता।

आयुष शर्मा की वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने 2018 में फिल्म लव यात्री से अपना डेब्यु बॉलीवुड कैरियर में किया, जो कि सलमान खान की होम प्रोडक्शन फिल्म थी, इसके बाद उन्हे आखिरी बार अंतिम: द फाइनल टूथ में देखा गया। इस फिल्म में मेल लीड में सलमान खान थे वही आयुष शर्मा ने एक विलेन का किरदार निभाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top