कहते हैं पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती लेकिन एक हादसे ने एक और कहावत बना दी है कि शादी की भी कोई उम्र नहीं होती
यह खबर राजस्थान के धौलपुर जिले में रहने वाले एक व्यक्ति की है जिनके 5 बच्चे हैं। तीन बेटे और दो लड़कियां और पांचों की शादी भी हो चुकी है लेकिन इस उम्र में उन्हें शादी का बुखार चढ़ा है। शादी करने के लिए उस व्यक्ति ने बिजली के खंभे पर चढ़कर हंगामा करने लगा।
इस व्यक्ति की उम्र 60 साल बताई जा रही है और इस व्यक्ति की पत्नी का 4 साल पहले ही देहांत हो गया था। ऐसे में अब वह दूसरी शादी करना चाहता है वह व्यक्ति पहले अपने बच्चों से इस बारे में बात की लेकिन बच्चों ने उसकी बातों पर ध्यान नहीं दिया तो वह बिजली के खंभे पर चढ़ा गया।
बुजुर्गों को बिजली के खंभे पर चढ़ती देख घर के सदस्यों ने बिजली विभाग में कॉल कर दिया। जिसके बाद बिजली अधिकारियों ने बिजली का कनेक्शन काट दिया। इससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया अन्यथा उस खंभे पर चढ़ने से बुजुर्ग की मौत भी हो सकती थी। मगर वह बच गए उनकी जिद है की वह इस उम्र में शादी करेंगे।