दोस्तों आज सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है जहाँ आप कुछ भी शेयर कर सकते हैं आपको जवाब ज़रूर मिलेगा या लाखों लोग वीडियो देख के ऊनी राय देंगे या एंटरटेनमेंट करेंगे.
एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है एक फूल सी 6 साल की कश्मीरी बच्ची का ये वीडियो आपको हंसाएगा भी और रुलायेगा भी दरअसल उस बच्ची की बातों के तरीके से आपको हसी आएगी उस मासूम पर आपको प्यार आएगा लेकिन उसकी बातों को समझें तो आपको दुख भी होगा.
कोरोना के बाद से online class को बढ़ावा दे रही सरकार से उस मासूम बच्ची ने गुहार लगाई की online क्लास में इतना होमवर्क क्यों देते हैं?
आप खुद देखें उस मासूम सी कश्मीरी 6 साल की बच्ची का यह वीडियो समझें उसके दर्द को आपके बच्चों को भी यही दर्द सहना पड़ता होगा।
watch video: