दुनिया का रिकॉर्ड कायम करने वाली एक jpeg फाइल जिसकी कीमत 6.9 करोड़ डॉलर या 501 करोड़ रुपये में नीलाम हुई. यह डिजिटल इमेज महज एक जेपीईजी फाइल भर थी, यानी आपके कंप्यूटर पर सेव की गई कोई फोटो. नीलामीकर्ता संस्था क्रिस्टी ने ये नीलामी आयोजित की. इसमें डिजिटल कलाकार बीपल ((Digital artist Beeple) की यह जेपीईजी फाइ 6.9 करोड़ डॉलर या 501 करोड़ रुपये में नीलाम हुई. ऐसी डिजिटल इमेज को एनएफटी (NFT) भी कहा जाता है. एनएफटी यानी डिजिटल कलाकृति जिन्हें ब्लॉकचेन का इस्तेमाल कर यूनीक बनाया जाता है. इसे क्रिप्टोकरेंसी के जरिये खरीदा,बेचा जाता है. इसकी खासियत है की बिना कट और बिना कॉपी के यूनिक बनाया गया है
बीपल ऐसे ही एक डिजिटल कलाकार हैं, जो हर रोज ऐसी इमेज बनाते हैं. क्रिस्टी ने उनकी 500 डिजिटल इमेज वाली फाइल की बोली लगवाई. क्रिस्टी ने पिछले माह ऐलान किया था कि वह बीपल की डिजिटल फाइल (The First 5000 Days) की बोली लगवाएगा. दरअसल, बीपल 2007 से ही रोज ऐसी डिजिटल पिक्चर तैयार करते हैं, इन्हें मिलाकर 5000 दिन हो जाते हैं. यह पहली बार है कि किसी नीलामीकर्ता संस्था ने पूरी तरह किसी डिजिटल कृति की बोली लगवाई हो ।आपको जानकर हैरत होगी कि दुनिया में पहली बार एक डिजिटल इमेज (Digital Image) भी नीलाम की गई और उसे बनाने वाले कलाकार ने रिकॉर्ड 501 करोड़ रुपये कमाए. जो की वर्ल्ड रिकॉर्ड है ।