28 मार्च राशिफल जाने कैसा रहेगा आपके लिए रविवार का दिन ।

RASHIFAL

आज 28 मार्च 2021 है । आज का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है जो की चंद्र के ग्रहो के गणना का शोध के आधार पर ब्यक्त किया जाता है जिसे हमें देख के अपने दैनिक जीवन की सभी  शुभ और अशुभ घटनाओ के उल्लेख का भविष्यफल होता है । तो आइये जानते है की होलिका दहन के दिन क्या बोलते है आपके राशियों के भाग्य के सितारे ।

मेष राशि 

आजका दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम ला सकता है । धार्मिक स्थल में जुटे रहेंगे ।  आज  के दिन आपको बाहर के खाने से परहेज करना होगा अन्यथा आपके सेहत में कमी आ सकती है । आज के दिन आप अपने परिवार के साथ खुशिया मना सकते है परिवार में प्रेम बढ़ेगा और आर्थिक स्थिति मजबूत दिखाई देगी । आज आप खुद को प्रसन्न पाएंगे ।

वृष राशि 

आज के दिन आपके लिए खुशिया लाएगा । नए मांगलिक कार्य हो सकते है , घर में विवाह का प्रस्ताव आ सकता है । आज आपके व्यवसाय में लाभ होगा और कारोबार से जुड़े लोगो को यात्रा करनी पद सकती है । जो की आपके लिए लाभदायक रहेंगी । आज आप लाइफ पार्टनर के साथ सचेत रहे क्यू की उसके सेहत में कमी आ सकती है । माता पिता का आशीर्वाद बना रहेगा ।

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के जातक आज परेशांन  न हो धैर्य के साथ लिया गया फैसला आपके लिए फलदायक होगा । दम्पति सुख की प्राप्ति होगी । आज घर में किसी दोस्तों का आगमन हो सकता है जिससे आप का कुछ धन खर्च हो सकता है । दोस्तों का सहयोग प्राप्त होगा आज आपकी आर्थिक स्थिति बढ़ेगी और आज का दिन माँ के सेहत में सुधर नजर आएगा जिससे आप खुश रहेंगे ।

कर्क राशि 

कर्क राशि के जातक आज का दिन आपके लिए माध्यम परिणाम लेकर आएगा। आज आप जो भी काम पूरी लगन के साथ करेंगे, इसका फल आपको सही समय पर मिलेगा, आपके जो अधूरे कार्य लंबे समय से पड़े हैं। आज उनको पूरा करने का समय आ गया है। ऑफिस में आज आपके विचारों के मुताबिक माहौल बनेगा। इसमें आपके साथी कर्मचारी भी आपका हाथ बढ़ाएंगे। आज रात्रि का समय आप किसी धार्मिक आयोजन में भी जा सकते हैं। ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की आशंका है।

सिंह राशि

आज का दिन सिंह राशि वाले खुश रहेंगे आज का दिन वैसे तो काफी व्यस्तता भरा रहेगा, लेकिन फिर भी आप अपने प्रेम जीवन के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे। आज आपके ऑफिस में आपके काम में रुकावट डाल सकते है मगर आप परेशान न हो क्योकि O आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते है । सेहत के लिए सचेत रहे धन का लाभ होगा और शाम तक किसी मांगलिक कार्य में आप जुड़े रहेंगे ।

कन्या राशि  

आज का दिन आपके लिए सर्वोत्तम रहेगा । आज आपको सम्मान के साथ साथ लाभ भी होगा हलाकि माता पिता के स्वास्थ्य में हल्का बिगड़ सकती है । संतान के तरफ से खुशखबरी मिलेगी । परिवार में पूजा पाठ और मांगलिक कार्यो में मन लगेगा । विद्यार्थियों को गुरुजन का आशीर्वाद और नया कुछ सीखने को मिल सकते है । धन का लाभ अत्यधिक होगा ।

तुला राशि 

आज का दिन आपके लिए उत्तम लाभदायक रहेगा। आज आपके कार्य व्यवहार से जुड़े सभी मुद्दे हल हो सकते हैं। आप अपने व्यवसाय में कुछ नए प्रोजेक्टों पर नया कार्य शुरू कर सकते हैं, जो भविष्य में आपको भरपूर लाभ देंगे। जमीन ज्यादा से जुड़े मामलों में पारिवारिक और आसपास के लोग कुछ परेशानी पैदा करने की कोशिश करेंगे, लेकिन परेशान ना हो। सायंकाल तक सभी शत्रु शांत हो जाएंगे। आज आप जीवन साथी को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं।

वृश्चिक राशि 

आज का दिन वृश्चिक राशि के जातक के लिए उत्तम और फलदायक रहेगा । आज के दी आपके घर में मांगलिक कार्यक्रम जैसे शादी विवाह अदि कार्य हो सकते है । आज के दिन आप अपने  कॅरिअर को लेके परेशान रहोगे  जिससे रिलेटेड किसी खाश व्यक्ति के प्रेरणा से आप भविष्य के लिए लाभदायक स्तिथि में रहेंगे । पुराने मित्रो के साथ  मुलाकात हो सकती है  आपका सेहत के लिए उत्तम दिन रहेगा । जीवन साथी के साथ प्रेम बढ़ेगा सभी काम पुरे होंगे जिससे आप खुश रहेंगे ।

धनु राशि 

धनु राशि के जातक आज आपको किसी परिजन के लिए पैसों का इंतजाम करना पड़ सकता है। आज आपको व्यापार में कोई सुनहरा अवसर प्राप्त होगा, लेकिन उसे पहचानना आपके हाथ में है। बिजनेस के मामले में यदि आप थोड़ा जोखिम उठाएंगे, तो उसमे बड़ा लाभ होने की आशंका है, जो आपकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करेंगी। आपके माता पिता का सहयोग प्राप्त होगा ।

मकर राशि 

मकर राशि के जातको का दिन आज मिला जुला सा रहेगा ।  प्रेम के जरिये आजका दिन बहुत बढ़िया रहेगा । आर्थिक लाभ होगा तथा आज आपका ध्यान पूजा पथ में अत्यधिक लग सकता है । परिवार के साथ आज आप यात्रा करने जाओगे । जिससे आप आपका परिवार खुस रहेगा ।

कुम्भ राशि 

कुम्भ राशि के जातक के लिए आज का दिन खुशिया लाएगा । रोजगार के तलाश करने वाले लोग के लिए नए अवसर मिलेंगे ।आज का दिन आपके लिए अपने दोस्तों परिचितों तथा रिस्तेदारो के का साथ सम्बन्द्द बढ़ने में लगेंगे । विद्यार्थियों को जॉब का अवसर प्राप्त होगा  आर्थिक स्तिथि प्रबल होगी । जिससे आप खुश रहेंगे । आज  आप ज्यादा टेंसन न ले । अन्यथा सरदर्द से परेशान हो सकते है । आज आपका दिन अपने जीवन साथी के साथ खुश नुमा रहेगा ।

मीन राशि 

आज आप  घरेलु काम काज में थोड़ा व्यस्त रहेंगे  सभी विवाद ख़त्म हो सकते है  । आज आपके प्रेम में कोई उपहार भी मिल सकता है । जीवन साथी के साथ अटूट प्रेम दिखेगा । सरकारी  कार्य में आपका दिन थोड़ा व्यतीत हो सकत है जिससे आप कार्य हो जाने पर टेंसन मुक्त रहेंगे । आज आपके घर पर धार्मिक कार्य होने की स्तिथि है जिसमे आज आप भाग दौड़ कर सकते है ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top