21 जुलाई 2021 प्रभावित हो सकते है इन राशि के लोग, जाने आज का राशिफल

rashifal

आज जिनका जन्मदिन है या शादी की सालगिरह है उन्हें बधाई पूर्व दिशा में आज यात्रा करना शुभ होगा, उत्तर दिशा में यात्रा करने से बचें और अगर जाना भी होगा तो तिल खाकर निकले।

मेष राशि
आज अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें वरना आपकी ही हानि होगी। यात्रा से दुर्घटना होने का भय है तो यात्रा से आज बचें। आज आपका लकी कलर है ब्राउन लकी नंबर है 8

वृष राशि
सॉफ्टवेयर सेक्टर में काम करने वालों को आज लाभ होगा। परिवार में सुखद वातावरण रहेगा, निवेश में लाभ होगा। आज कुछ नया सीखने का दिन है । आज आपका लकी कलर है गोल्ड लकी नंबर है 1

मिथुन राशि
आज खाने पीने का काम करने वालों को ज्यादा लाभ होगा। किसी भी कार्य में सफलता मिलेगी लेकिन आपको उसके लिए प्रयास करना होगा, निवेश में आज लाभ होगा। आज आपका लकी कलर है येलो लकी नंबर है 8

कर्क राशि
ज्वेलरी और राजनीतिक क्षेत्र में काम करने वालों को आज ज्यादा फायदा होगा लेकिन आज आप परेशान भी रहेंगे, निवेश से आज बचें। आज आपका लकी कलर में सिल्वर लकी नंबर है 3

सिंह राशि
आज आप परेशान रहेंगे, इसका प्रभाव आपके कार्य पर भी पड़ेगा तो अपने पर धैर्य और संयम रखें। किसी से भी वाद- विवाद से बचें। आज आपका लकी कलर है पिंक लकी नंबर है 7

कन्या राशि
फैशन के क्षेत्र में काम करने वालों के लिए आज का दिन ज्यादा अच्छा रहेगा। आज आप कुछ नया कर सकते हैं। संतान सुख मिलेगा, निवेश में भी लाभ होंगे। आज आपका लकी कलर है सिल्वर लकी नंबर है 5

तुला राशि
आज विशेष रूप से लिक्विड के क्षेत्र में काम करने वालों को लाभ होगा। आज किसी कार्य को लेकर प्लान जरूर बनाएंगे लेकिन कोई नया काम शुरू मत करिए वरना, धन हानि होगी। आज आपका लकी कलर पीच लकी नंबर है 8

वृश्चिक राशि
आज का दिन लाभ का है तो निवेश कर सकते हैं। परिवार से अच्छे व्यवहार रहेंगे। वाहन लाभ मिल सकता है। आज आपका लकी कलर है नेवी लकी नंबर है 7

धनु राशि
आज कार्य में लाभ न होने पर आप परेशान हो सकते हैं। लापरवाही से कोई दुर्घटना हो सकती है तो आज अपने ऊपर नियंत्रण रखें। आज आपका लकी कलर है वाइलेट लकी नंबर है 1

मकर राशि
आज जो भी कार्य करेंगे उसमें लाभ होगा और इनकम बढ़ेगा। आज यात्रा सुखद रहेगी, बिजनेस करने वालों को आज विशेष लाभ होगा।आज आपका लकी कलर है ऑफ वाइट लकी नंबर है 4

कुंभ राशि
आज मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आज जो भी नई योजनाएं आप बना रहे हैं उसमें आपको लाभ होगा, जॉब वालों को कुछ नए अवसर मिलेंगे। आज आपका लकी कलर है ग्रीन लकी नंबर है 7

मीन राशि
आज अध्यात्म की ओर ज्यादा झुकाव होगा। मन अशांत रहेगा, लेकिन मान सम्मान बढ़ेगा। आज आपका लकी कलर है पर्पल लकी नंबर है 4

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top