आज 16 अप्रैल 2021 दिन शुक्रवार है । आइये जानते है आज के दिन आपके भाग्य के सितारे क्या बोलते है । समस्त राशियों के राशिफल निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण किया जाता है। दैनिक राशिफल में सभी 12 राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहते है । जिसको जानकर हम शुभ तथा अशुभ घटनाओ का भविष्य जानते है ।तो आइये जानते है आज का दिन आपके रोजगार , व्यापार, सेहत, तथा दिन में होने वाली शुभ तथा अशुभ घटना आपके लिए कैसी रहेंगी । ये रहे समस्त 12 राशियों का दैनिक राशिफल ।
मेष राशि
आज का दिन मेष राशि के जातको के लिए मिश्रत परिणाम वाला होगा ।आज आपको मेहनत करना पड़ेगा तत्पश्चात लाभ प्राप्त होगा । आज आपके शत्रु आपसे आगे निकलने की कोशिश करेंगे मगर वो आपका कुछ बिगड़ नहीं सकते ।आज आपके सभी सोचे हुए कार्य पूरे होते हुए नजर आ रहे हैं। शाम के समय रिश्तेदार के आगमन से आपका खर्च बढ़ सकता है। परिवार में आज कोई मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और जो की आपके लिए लाभ दायक होगा ।
वृष राशि
आज का दिन वृष राशि वालो के लिए उत्तम रहेगा । आज का दिन आपके लिए काफी खर्चीला हो सकता है । आपको देख के सभी लोग खुश रहेंगे आपके के ग्रुप में सभी लोग पार्टनर बनने की कोशिस करेंगे । जीवन साथी के साथ प्रेम बढ़ेगा । सेहत पर ध्यान रखे । फल और तजि सब्जिया खाये । भगवान की कृपा से आज का दिन आपके लिए खुशिया लाएगा ।अचानक ही किसी जटिल काम के बन जाने से भाग्य की रुकावटें दूर हो सकती है । जिससे आपकी आर्थिक स्तिथि प्रबल हो जाएँगी ।
मिथुन राशि
आज मिथुन राशि के जातक आप का दिन उत्तम और लाभप्रद रहेगा । आज आपके जटिल काम पुरे होंगे । जीवन साथी के प्रेम बढ़ेगा आर्थिक स्तिथि सुदृढ़ होगी । संतान से सुख प्राप्त होगा और कोई खुशखबरी मिलेगी ।परिवार के साथ साथ दोस्तों के तरफ से आज आपकी प्रसंसा होगी । आज आप प्रसन्नचित रहेंगे। ऑफिस में पदोन्नति की उन्नति होगी । हाला की सेहत पर ध्यान देना पड़ेगा ,
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा होगा आज आपको थोड़ी परेशानी सहनी पड़ सकती है । काम का अत्यधिक बोझ बन जायेगा । जिसके वजह से आप को ऑफिस से छुट्टी लेना पड़ सकता है । रोजगार करने वालो के लिए आजका दिन सफलता पूर्ण रहेगा आज रोजगार नए युवाओ को मिलने का चांस अधिक होगा । जीवनसाथी के साथ प्रेम बढ़ेगा ।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातक के लिए आज का दिन मिश्रित परिणाम लेके आएगा । आज आपके भाई बहनो के साथ रिलेशन बिगड़ सकता है जहा तक हो सके वाणी को सैयम रखे । और जिसमे आप व्यस्त हो सकते है । आज सेहत से जुडी परेशानिया आपको सताएगी , सेहत पर ध्यान दे दूध और फल , हरी सब्जिया खाये । धन का खर्च बढ़ सकता है
कन्या राशि
आज के दिन कन्या राशि के लोगो को आज के लिए आज का दिन मिला जुला रहेगा । आपके लिए लाभप्रद रहेगा । ऑफिस में आज आपको पडोसी से बच के रहना होगा । दुसरो के विवादों से बचे । इलेक्ट्रिक उपकरण से बचे अन्यथा आप के नुकसानदायक होगा ।
तुला राशि
आज का दिन तुला राशि के जातक के लिए परेशानी भरा रहेगा । आज के दिन आप अपने कॅरिअर को लेके परेशान रहोगे हलाकि मार्केटिंग सेल्स से जुड़े लोगों को सफलता पाने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। आज कुछ नये अनुबंध हो सकते हैं। यदि नई योजना पर काम शुरू कर सकते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा।आपका सेहत के लिए मध्धम दिन रहेगा । जीवन साथी के साथ प्रेम बढ़ेगा सभी काम पुरे होंगे ।
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रहेगा । लाइफ के उलझनों को छोड़ के आज आप, धार्मिक होके अपने आपको खुश पाएंगे । अन्यथा आप परेशान हो सकते है ।आज आप टेंशन न ले तो ही अच्छा है । पूजा पाठ में ध्यान रहेगा तो आर्थिक स्तिथि में अत्यधिक लाभ हो सकता है । आपको देख के सभी लोग खुश रहेंगे। जीवन साथी के साथ प्रेम बढ़ेगा । सेहत पर ध्यान रखे । संतान पक्ष से शुभ संकेत मिलेंगे जिससे आप गर्वान्वित होंगे ।
धनु राशि
धनु राशि के जातको का दिन अभिशाप बनके आएगा । आज आप शेयर मार्केट के साथ साथ कहि पर भी सट्टा न लगाए अन्यथा नुकसानी में जायेंगे । परिवार में आज कोई विवाद हो सकता है, लेकिन आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा और अपनी वाणी मे सौम्यता लानी होगी, अन्यथा रिश्तों में दरार पड सकती है।
मकर राशि
आज का दिन मकर राशि के लोगो के लिए उत्साहपूर्वक कार्य करने वाला होगा । आज के आपको भाग्य का साथ मिलेगा और सभी समस्या का समाधान होगा । विद्यार्थियों को जॉब का अवसर प्राप्त होगा आर्थिक स्तिथि प्रबल होगी । जिससे आप के परिवार में आपके साथ – साथ सभी लोग खुश रहेंगे ।
कुम्भ राशि
आज आप परेशान ज्यादा रहेंगे टेंसन न ले , अन्यथा सरदर्द से परेशान हो सकते है और कुछ सेहत से जुडी परेशानिया हो सकती है । आज आपका दिन अपने जीवन साथी के साथ खुसिया मिलेगी।आज आपको धन से लेनदन के मामले में सावधानी बरतनी होगी। पारिवारिक कार्यों को निपटाने में दौड़-धूप अधिक रहेगी। आज कुछ नए लोगों से संपर्क बनेंगे, जिनसे दूरगामी फायदा मिल सकता है ।
मीन राशि
मीन राशि के जातक आज आप का दिन उत्तम और लाभप्रद रहेगा । आज आपके जटिल काम पुरे होंगे । जीवन साथी के प्रेम बढ़ेगा आर्थिक स्तिथि सुदृढ़ होगी । संतान से सुख प्राप्त होगा और कोई खुशखबरी मिलेगी ।परिवार के साथ साथ दोस्तों के तरफ से आज आपकी प्रसंसा होगी । आज आप प्रसन्नचित रहेंगे। । आज आपके घर पर धार्मिक कार्य होने की स्तिथि है जिसमे आज आप भाग दौड़ कर सकते है । और आप जिसके जरिये उत्साहित रहेंगे ।