आज 15 अगस्त हैं सबसे पहले सभी भारत देशवासियों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां हम आपको ऐसे पांच गीतों के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि प्रत्येक 15 अगस्त या फिर 26 जनवरी को हमेशा बजाया जाता है इस गीत को सुनने के बाद हर कोई मनुष्य के अंदर देश भक्ति की भावना जाग जाती है.
तो आइए देखते हैं कौन से है वह पांच गीत जिसे बजाएं बिना हर स्वतंत्रता दिवस काफी फीका लगता है आइए जानते हैं कौन है वो पास खूबसूरत नगमे जो कि सबसे ज्यादा बार 15 अगस्त के दिन बजाए जाते हैं.
राष्ट्रगान
जन गण मन अधिनायक जय हे भारत भाग्य विधाता.
राष्ट्रगीत
वंदे मातरम सुजलाम सुफलाम मलयज शीतलाम सस्यश्यामलाम मातरम वंदे मातरम
लता मंगेशकर का गाया गया यह गाना
ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी
कर्मा फिल्म का गाना.
दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए.
हमारे समय का सबसे पुराना गाना
विजई विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा
बॉर्डर फिल्म का सबसे खूबसूरत नगमा
संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं, जो चिट्ठी आती है पूछे जाती है कि घर कब आओगे
हर एक राष्ट्रीय पर्व पर यह गाने हमेशा सुपरहिट रहे हैं और इनके बिना कोई भी राष्ट्रीय पर्व फीका फीका सा लगता है.
यदि आप इन सभी गानों को लाइक करते हैं तो यह आर्टिकल को अवश्य शेयर करें और इन सभी गाने को आज के दिन जरूर सुने जय हिंद जय भारत