10 अप्रैल राशिफल : इन राशि के लोगो को मिलेगा भाग्य का साथ । जानिए क्या बोल रहे है आज आप के सितारे ।

empowring

आज 10 अप्रैल 2021 दिन शनिवार  है । हिंदी पंचांग के अनुसार आज चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी है । आइये जानते है आज के दिन आपके भाग्य के सितारे क्या बोलते है । समस्त राशियों के राशिफल निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण किया जाता है। दैनिक राशिफल में सभी 12 राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। तो आइये जानते है आज का दिन आपके रोजगार , व्यापार, सेहत, दिन में होने  वाली शुभ तथा अशुभ घटना के लिए कैसा रहने वाला है  । ये रहे समस्त 12 राशियों का दैनिक राशिफल ।

मेष राशि 

मेष राशि वाले  जातको के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा  । आज आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा । मगर ऑफिस में दबाव झेलना पड़ेगा । माता पिता का आशीर्वाद बना रहेगा ।  वाणी और व्यवहार पर सैयम रखे । लव पार्टनर के साथ प्रेम बढ़ेगा । अड़ोस पड़ोस के विवादों से बचे । सोशल मीडिया के जरिये नए दोस्त बन सकते है ।

वृष राशि 

आज का दिन आपके लिए  मेहनत करना पड़ेगा तत्पश्चात लाभ प्राप्त होगा  ।  आज आपके शत्रु आपसे आगे निकलने की कोशिश करेंगे मगर वो आपका कुछ बिगड़ नहीं सकते ।आज आपके सभी सोचे हुए कार्य पूरे होते हुए नजर आ रहे हैं। राजनीति की दिशा में कार्य कर रहे लोगों के प्रतिद्वंदी आज आप से आगे निकलने का प्रयास करेंगे  । विद्यार्थियों को गुरुजन का आशीर्वाद और नया कुछ सीखने को मिल सकते है ।

मिथुन राशि 

आज मिथुन राशि के जातक आपका मिला जुला रहेगा। आपका मन नये काम करने में लगेगा।  काफी मेहनत करने पड़ बिजनेस में वृद्धि होने के योग बन रहे हैं। अपने कामकाज को पूरी सावधानी से करें, साथ ही दूसरों की हर संभव मदद करें। आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। लवमेट के लिए दिन अच्छा रहेगा। पार्टनर से प्यार और सहयोग मिलेगा।, आज आपके पुराने धन मिल सकते है । और विद्यार्थियों को कुछ नया सिखने को मिल सकता है ।

कर्क राशि 

आज का दिन कर्क राशि के जातको के लिए ठीक- ठाक रहने वाला है। आज आप अपनी सोच को सकारात्मक रखें। ऑफिस के पुराने कामकाज निपटाने की कोशिश करेंगे जिनमें आप सफल भी रहेंगे।। कोई भी फैसला सोच-समझकर लें, जल्द बाजी बिल्कुल ना करें अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा ।  । जिससे आप और आपका परिवार दोनों खुश रहेंगे ।अप्रचलित नए साधनों के उपयोग से कार्यक्षमता बढ़ाने में सहयोग मिलेगा

सिंह राशि 

सिंह राशि के जातक के लिए आज का दिन मिश्रित परिणाम लेके आएगा । आज  आपके लिए वो खाश दिन है जिसका आपको सदियों से इंतज़ार था ।यदि आप किसी को प्रपोज़ करना चाहते है तो आज का दिन उत्तम रहेगा ।आपका दिन दोस्तों के साथ बीत सकता है। आज निवेश के लिए दिन उत्तम रहेगा । रुके काम पुरे होंगे । जिससे आपके मन को संतुस्टी मिलेगी ।

कन्या राशि 

आज के दिन कन्या राशि  के लोगो को आज के लिए आज का दिन मिला जुला रहेगा है  , आज आपके संपत्ति में इजाफा होगा ,दोस्तों का सहयोग मिलेगा ।धन के मामले में आज गलत कदम आपकी परेशानियों में इज़ाफा कर सकता है. इसलिए सावधान रहें. बहुत सोच समझ कर ही निवेश करें. आज संपर्को से लाभ प्राप्त करने में सफल रहेंगे.

तुला राशि 

आज का दिन तुला राशि के जातक के लिए अत्यधिक खर्च परेशानिया ला सकता है । आज के दिन आपका खुस रहेंगे  । आज भविष्य के लिए धन का निवेश करना  होगा । पुराने मित्रो के साथ  मुलाकात हो सकती है।  आपका सेहत के लिए मध्धम दिन रहेगा । जीवन साथी के साथ प्रेम बढ़ेगा सभी काम पुरे होंगे ।

वृश्चिक राशि 

आज का दिन वृश्चिक  राशियों वाले के लिए काफी अच्छा रहेगा । आज के दिन आपकी ऑफिस में सराहना की जाएगी । सभी सोचे हुए काम पुरे होंगे । संतान का सुख मिलेगा । और काफी समय से चल रहे विवाद आज दूर होंगे , आज के दिन आप कोई भी शुभ कार्य करेंगे, और साथ ही मांगलिक कार्य भी करेंगे।

धनु राशि 

आज का दिन धनु राशियों के लोगो के उत्तम रहेगा  । आज के दिन आपकी आर्थिक स्तिथि में सुधार होगा  , सेहत भी ठीक रहेगी  । खान पान पर बिशेष ध्यान रखे । विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा । यदि आपकी लोन लेने की इच्छा बन रही है आपकी तो न ले, बाद में परेशानिया बढ़ सकती है ।

मकर राशि 

मकर राशि वालो के लिए खुशखबरी आएगी आज के दिन ऑफिस में वरिष्ठ अधिकारियो के साथ प्रेम बढ़ेगा । पदोन्नति के साथ साथ सैलरी भी बढ़ेगी । जिसको पाकर आप खुश रहोगे । जीवन साथी के साथ वार्तालाप हो सकता है किसी विषयो पर । संतान से सुख मिलेगा ।

कुम्भ राशि 

कुम्भ राशि के जातक के लिए आज का दिन खुशिया लाएगा । रोजगार के तलाश करने वाले लोग के लिए नए अवसर मिलेंगे ।आज का दिन आपके लिए अपने दोस्तों परिचितों तथा रिस्तेदारो के का साथ सम्बन्द्द बढ़ने में लगेंगे । विद्यार्थियों को जॉब का अवसर प्राप्त होगा ,आर्थिक स्तिथि प्रबल होगी । जिससे आप खुश रहेंगे । आज आपका दिन अपने जीवन साथी के साथ खुश नुमा रहेगा ।

मीन राशि 

आज का दिन  मीन राशि वालो ,आपके लिए मिश्रित रहेगा । आज का दिन आपके लिए काफी खर्चीला हो सकता  है । आपको देख के सभी लोग खुश रहेंगे आपके के ग्रुप में सभी लोग पार्टनर बनने की कोशिस करेंगे । जीवन साथी के साथ प्रेम बढ़ेगा । सेहत पर ध्यान रखे । फल और तजि सब्जिया खाये । भगवान की कृपा से आज का दिन  आपके लिए खुशिया लाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top