सांप को देख मारने चला शख्स, जब सांप ने दिखाया असली रूप तो चढाने लगे दूध और करने लगे पूजा- वीडियो वायरल

सांप को देख मरने चला शख्स, जब सांप ने दिखाया असली रूप तो चढाने लगे दूध

हमारे भारत देश में लोग सांप को भगवान शिव का रूप समझते हैं, अचानक आंखों से सांप का दिखना लोगों को भगवान शिव जी का साक्षात दर्शन होना प्रतीत होता है, हालांकि लोगों के अंदर सांप को लेकर डर भी बना रहता है क्योंकि सांप एक बहुत ही खतरनाक जानवर होता है, जिसके अंदर जहर पाया जाता है, जो इंसानों को मौत भी दे सकता है, फिर भी लोगों के मन में सांप को लेकर एक आस्था है इसलिए लोग सांप को पूरे मन से पूजते हैं, आज के इस वीडियो में शिवरात्रि के ठीक 1 दिन पहले एक खतरनाक सांप दिखाई दिया, जिसे गांव के लोग पूजा अर्चना कर सही सलामत सुरक्षित जगह पर छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

शिवरात्रि के एक दिन पहले दिखा सांप, गांव के लोगों ने साक्षात किया शिव जी का दर्शन

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी गांव में शिवरात्रि के ठीक 1 दिन पहले एक खतरनाक कोबरा सांप झाड़ियों से बाहर निकल कर उस स्थान पर आ गया है जहां पर गांव के लोग भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं, गांव में लोग शिवरात्रि के दिन शिवजी की पूजा करने के लिए उस स्थान पर शिव जी की मूर्ति स्थापना करने वाले होते हैं, लेकिन उससे पहले ही सांप उस जगह पर डेरा डाल कर बैठ जाता है, गांव के लोग सांप को भगवान शिव समझकर पूरे मन और आस्था से सांप की पूजा करते हैं, साथ ही साथ सांप के साथ किसी भी तरह का कोई छेड़छाड़ नहीं करते हैं, अंत में गांव का एक युवक सांप को एक बांस के डंडे के सहायता से उठाकर किसी खाली स्थान पर ले जाकर छोड़ देता हैं जहां सांप सुरक्षित ढंग से रहता है।

आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “बृजेश शुक्ल” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर हजारों व्यूज और ढेरों लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, अधिकतर लोगों ने कमेंट में “हर हर महादेव” का नारा लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top