ये क्या, ऑस्ट्रेलिया टीम को हराने के लिए एरोन फिंच ने बताई टीम इंडिया की स्क्वाड। इन बड़े खिलाड़ियों को टीम में नहीं किया शामिल।

finch

जैसा कि दोस्तों आईपीएल का मुकाबला समाप्त हो जाने के बाद अब भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 7 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है। यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इसी के साथ आपको बता दे यह मुकाबला लंदन के द ओवल स्टेडियम पर खेला जाएगा।

इस बड़े मुकाबले को देखते हुए कई बड़े खिलाड़ी टीम के प्लेइंग इलेवन को बताने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि पहले रिकी पोंटिंग ने भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन को जारी किया था। इस लिस्ट में अब एरोन फिंच भी जुड़ चुके हैं।

एरोन फिंच ने जारी किया इंडिया का प्लेइंग इलेवन

इस फाइनल मुकाबले को शुरू होने में अब कुछ ही दिनों की देरी है। इस दौरान एरोन फिंच अपने बंगले में में सिर्फ 11 खिलाड़ियों को शामिल किए हैं। जिसमें उन्होंने कुल छह बल्लेबाज और पांच गेंदबाजों को मौका दिए हैं। एरोन फिंच के मुताबिक टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज़ के रूप में शुभमन गिल और रोहित शर्मा को शामिल किया जाना चाहिए।

इसके बाद नंबर तीन पर चेतेश्वर पुजारा, चौथे नंबर पर विराट कोहली, और पांचवे नंबर पर अजिंक्य रहाणे को मौका मिलना चाहिए। वहीं उन्होंने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन को भी अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।

अपने प्लेनइंग 11 में इन गेंदबाजो को दिया मौका

द ओवल के मैदान को देखते हुए एरोन फिंच ने स्पिनर में आर अश्विन और रवींद्र जडेजा को चुना है। वहीं तेज गेंदबाजों में इन्होंने शार्दुल ठाकुर मोहम्मद शमी, और मोहम्मद सिराज का चुनाव किया है। आपके अनुसार यहां प्लेइंग इलेवन कैसा है कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

एरोन फिंच के मुताबिक भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top