आजकल के जमाने में लगभग हर एक लोग अपने घरों में पालतू जानवरों को पालना पसंद करते हैं, जानवरों में लोगों का सबसे ज्यादा प्रिय डॉगी होता है, और पक्षियों में सबसे ज्यादा प्रिय तोता होता है, तोता एक ऐसा पक्षी है जो सिखाए जाने पर बिल्कुल इंसानों की तरह बातचीत कर सकता है, तोते का दिमाग काफी तेज होता है, यह इंसानों की बात को बहुत ही आसानी से समझ लेता है और हरकतों को कॉपी करने में भी काफी आगे होता है, ज्यादातर आपने हरे रंग का तोता देखा होगा लेकिन आज आप सभी को एक लाल रंग का तोता देखने के लिए मिल रहा है, जो बहुत ही अनोखा है और अनोखी तरह से बात करता हुआ नजर आ रहा है।
हिंदी में बात करता हुआ अनोखा तोता मम्मी से मांगा चाय, वायरल हुआ वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लाल रंग का तोता जिसकी चोच भी लाल है वह एक खाट पर बैठा हुआ है, बैठा हुआ तोता अपनी मालकिन को गुहार लगा रहा है, तोता बड़े ही प्यार से मम्मी मम्मी कह कर अपनी मालकिन को पुकार रहा है, पीछे से मालकिन भी तोते को बिल्कुल अपने बेटे की तरह दर्जा दे रही है और तोते को बेटा बेटा कह कर बुला रही है, तोता बहुत ही अच्छी तरह से हिंदी में बात कर रहा है और अपनी मम्मी से चाय मांग रहा है, मालकिन अपने तोते को ‘मेरा सोना बेटा’ ‘मेरा राजा बेटा’ बोलकर अपना प्यार जता रही है और तोता भी यह सुनकर बहुत खुश हो रहा है, दोनों के बीच हो रही यह प्यार भरी बातें लोगों का दिल छू रहा है, लाल रंग का अनोखा तोता अपनी मीठी मीठी आवाज से लोगों का दिल जीत लिया है, हिंदी में बात करने वाला यह तोता लोगों को बहुत ही अद्भुत लग रहा है जिसकी वजह से लोग इस वीडियो को बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं।
बात करने का अलग ही मज़ा होता है,
जब कोई इतनी आत्मीयता से संवाद करता है.यह खूबसूरत और मासूम वार्तालाप सुनकर लगता है काश हम सभी जीवों से ऐसे ही बात कर सकते… pic.twitter.com/uX80K59OPT
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) May 26, 2022
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “@ipskabra” नामक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 62.3 हजार व्यूज और 3 हजार से भी अधिक लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देखकर कमेंट किया है, प्यारे से तोते ने अपनी प्यार भरी बातों से लोगों का मन मोह लिया है।