भोजपुरी गाने सुना तो आज सभी को पसंद आता है, भोजपुरी गाने का क्रेज दिन प्रतिदिन लोगों की जहन में बढ़ता ही जा रहा है, आज हर शहर हर देश के लोग भोजपुरी गाने पर जमकर वीडियो बनाते हैं और वायरल भी होते हैं, अक्सर भोजपुरी के गाने सुनते ही लोगों के पैर थिरकने लगते हैं, शादी विवाह हो या कोई भी आन्य प्रोग्राम हो लोग भोजपुरी गाने पर डांस करते हुए जरूर नजर आ जाते हैं, आज आप सभी को दो भाभियों का मस्त डांस देखने के लिए मिल रहा है, इस वीडियो में दोनों भाभीयां भोजपुरी गाने पर डांस करते हुए एक दूसरे के साथ जबरदस्त डांस का टक्कर करती हुई नजर आ रही है।
भोजपुरी गाने पर भाभियों ने डांस में किया जोरदार टक्कर
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी स्थान पर ढेर सारी महिलाएं व बच्चे एकजुट होकर बैठे हुए हैं, लोगों के बीच दो भाभियां मिलकर भोजपुरी गाने पर जबरदस्त डांस का टक्कर कर रही हैं, दोनों भाभी अपने सर पर लंबा घूंघट कर एक से बढ़कर एक डांस स्टेप कर रही है, दोनों एक दूसरे को डांस में जोरदार टक्कर दे रही हैं, दोनों अपने कातिलाना अंदाज में बवाल डांस कर सभी को अपनी ओर आकर्षित कर ली है, वहां मौजूद सभी लोग इनके मजेदार डांस का लुफ्त उठा रहे हैं, साथ ही साथ अपना ढेरों मनोरंजन कर रहे हैं, भाभियों ने मिलकर अपने डांस से माहौल में चार चांद लगा दिया है, भाभियों का टक्कर भरा डांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है, दोनों इतना बेहतरीन डांस कर रही है कि वहां मौजूद सभी लोग इनके डांस को लगातार देखते ही रह जा रही हैं और इनके डांस को देख अपना दिल हार जा रहे हैं।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर”Gulpadiya creation studio” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 1.6 मिलीयन व्यूज और 4 हजार लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, भाभियों का डांस लोगों को बेहद रोमांचक लग रहा है।