आनंद महिंद्रा को कौन नहीं जानता भारत के मशहूर इंडस्ट्रियलिस्ट आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे अक्सर भारतीयों की कलाकारी और जुगाड़ के वीडियो (Jugaad Video) शेयर करते रहते हैं. उनके वीडियो बहुत जल्दी ट्विटर (Twitter) पर वायरल (Viral Video) हो जाते हैं. हाल ही में उन्होंने एक छोटे बच्चे का बहुत क्यूट वीडियो (Cute Baby Video) शेयर किया है.
इस वीडियो में छोटे से बच्चे को पहले निप्पल थमाया जाता है तो वह निप्पल थामने के बजाय रोने लगता है और दूध को भी नहीं पीना है. चाऊ मिन को भी नहीं मांगता मगर वही जब दारू को दिखाया तो उस बच्चे का चेहरा फ़ूलों जैसा खिल गया और वह खुशी से झूम उठा. क्योंकि कल रविवार का दिन था और रविवार का दिन पार्टी करने का दिन होता है
यह बच्चे का वीडियो काफी तेजी से viral हो रहा है. इस वीडियो को आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर पर शेयर किया था जो कि काफी धमाल मचा रहा हैं.
Sometimes one video can change your entire mood… pic.twitter.com/qoXc3OAYe5
— anand mahindra (@anandmahindra) May 22, 2021