बेशक आप सभी का कभी ना कभी बंदर से पाला तो जरूर पड़ा होगा, बंदर एक ऐसा जानवर है जो अपनी हरकतों से लोगों को हंसा देता है, यह बहुत ही मजाकिया होता है और इंसानों के हाव भाव को अच्छी तरह से समझता है, यह बाकी सभी अन्य जानवरों से काफी अलग होता है, कभी-कभी बंदर के अंदर मासूमियत भी देखने को मिलती है और कभी इनका कॉमेडी नजारा भी देखने को मिल जाता है, यह बहुत ही चलाक होते हैं, खाने के मामले में काफी तेज और दुरुस्त होते हैं, आज के इस वीडियो में एक महिला का पाला बंदर से पड़ गया है, फिर जो हो रहा है उसे देखकर लोगों की हंसी छूट जा रही है।
बंदर के सामने महिला का वीडियो बनाना पड़ा भारी
वायरल हो रहे इस वीडियो को बंदरो से जुड़े कॉमेडी के छोटे छोटे क्लिप को जोड़कर एक बड़ा वीडियो बनाया गया है, इस वीडियो में बंदरों को इंसानों के साथ फनी हरकतें करते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो के एक क्लिप में आप देख सकते हैं कि एक महिला काफी ऊंचाई पर बहुत ही अच्छे से बैकग्राउंड में कैमरे के सामने वीडियो बना रही होती है, अचानक एक बंदर कि नजर महिला के ऊपर पड़ जाती है, बंदर महिला को तो कुछ नहीं करता है लेकिन महिला का कैमरा लेकर फरार हो जाता है, जिसके बाद महिला का मुंह देखने लायक हो जा रहा है, महिला बंदर का बाल भी बांका नहीं कर पाती है और बंदर बड़े ही आराम से महिला का कैमरा लेकर नौ दो ग्यारह हो जा रहा है।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि हम वीडियो सोशल मीडिया पर “Mr Box Info” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 8.7 मिलीयन व्यूज और 62 हजार लाइक चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, इस वीडियो में बंदर की फनी हरकतों ने लोगों को हंसने के लिए मजबूर कर दिया है।