बेशक आप सभी ने आर्केस्ट्रा की लड़की का डांस तो कभी ना कभी देखा ही होगा, गांव में इनका डांस काफी ज्यादा प्रसिद्ध होता है, गांव के लोग किसी भी शादी विवाह या अन्य प्रोग्राम में आर्केस्ट्रा की डांसर को डांस करने के लिए बुलाते हैं, यह एक ऐसी डांसर होती है जो अपने डांस से माहौल में किरकिरा पन जमा देती है, आज के इस वीडियो में आप सभी को आर्केस्ट्रा की एक लड़की का डांस देखने के लिए मिल रहा है, स्टेज पर आर्केस्ट्रा की एक लड़की भोजपुरी गाना “नोट बरसे द तोहरा नथुनिया पर” इस गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है।
स्टेज पर आर्केस्ट्रा की डांसर ने डांस कर मचाया धूम
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि गांव में कोई प्रोग्राम है जहां पर से सजा हुआ है, स्टेज पर आर्केस्ट्रा की एक लड़की भोजपुरी गाना “नोट बरसे द तोहरा नथुनिया पर” इस गाने पर जबरदस्त डांस कर रही है। इस वीडियो में लड़की स्लेटी रंग का घाघरा चोली पहन कर एक से बढ़कर एक डांस स्टेप कर रही है, डांस करते हुए अपने चेहरे पर कमाल का एक्सप्रेशन भी दे रही है, वहां मौजूद सभी लोग इनके मजेदार डांस का लुफ्त उठा रहे हैं, साथ ही साथ इनके डांस को देख नोटों की बरसात भी कर रहे हैं, डांसर का डांस और बेहतरीन एक्सप्रेशन देखकर लोग अपना दिल हार जा रहे हैं, डांसर ने अपने मस्त डांस से माहौल में चार चांद लगा दिया है और सभी को दीवाना बना दिया है।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “Sonu kumar” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 4.7 लाख व्यूज और 5 हजार लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, आर्केस्ट्रा की डांसर का डांस लोगों को बेहद रोमांचक लग रहा है।