रोजाना सोशल मीडिया पर डांस के ढेरो वीडियो देखने के लिए मिलते हैं, डांस के सभी वीडियो लोगों को बेहद मजेदार लगते हैं, सोशल मीडिया पर लोगों का सबसे ज्यादा पसंदीदा डांस वीडियो ही होता है, अक्सर लोगों को डांस वीडियो बनाना और डांस वीडियो देखना बेहद मजेदार लगता है, बेशक आप सभी ने अब तक में बहुत सा डांस वीडियो देखा होगा, आज आप सभी को एक देसी लुगाई का हरियाणवी गाने पर बहुत ही कमाल का डांस देखने के लिए मिल रहा है, इस वीडियो में देसी लुगाई का ड्रेसिंग सेंस देख लोगों की हंसी नहीं रुक पा रही है।
वायरल हुआ देसी लुगाई का डांस, जींस टीशर्ट पर दुपट्टा का कंबीनेशन देख लोगों को आया मजा
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ढेर सारी महिलाओं की भीड़ इकट्ठा हुई है, महिलाओं के बीच एक महिला जींस टीशर्ट पहनकर सर पर दुपट्टा ओढ़े हरियाणवी गाने पर जबरदस्त डांस कर रही है, महिला का डांस तो वैसे से बहुत ही बेहतरीन लग रहा है लेकिन महिला का ड्रेसिंग सेंस लोगों को हंसने के लिए मजबूर कर रहा है, इस वीडियो को देख लोग कमेंट में अपनी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं, कमेंट में एक यूजर ने लिखा है “बड़े-बड़े फैशन डिजाइनर डूब के मर जाएंगे जींस और ओढ़नी कंबीनेशन देखकर” वहीं दुसरे यूजर ने लिखा है “ऐ ताई यो के हो गया? के करण लाग री” एक और यूजर ने लिखा है “नाईस डांस मगर ताऊ से बचके” ऐसा ही कमेंट लोगों ने किया है, महिला के इस डांस वीडियो को देख लोग काफी इंजॉय कर रहे हैं।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “खास हरियाणा khas Haryana” नामक यूट्यूब चैनल के शार्ट वीडियो पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 1.1 करोड़ व्यूज और 1.8 लाख लाइक आ चुके हैं, यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है, महिला का डांस लोगों को बेहद रोमांचक लग रहा है।