सोशल मीडिया पर आपने देखा होगा जानवरों से जुड़े कई वीडियो जिन्हें देखकर दिल खुश हो जाता है। वैसे तो लोग घरों में बंदरों को बिल्कुल भी पालना नहीं पसंद करते है। जो बेहद शरारती होते है और कभी-कभी उनके शरारत इस कदर होती है जो लोगों को परेशान भी कर दे देते है। हाल ही में एक डांस वीडियो वायरल हुआ है जिसमें आप लंगूरों को देखेंगे, जो घर के छत पर पहुंच जाते है जिसके बाद घर के छत पर बैठे बच्चे के साथ ऐसी शरारत करते है, जिसे देखते ही लोग हैरान रह जाते है।
वायरल वीडियो देख आपकी भी आँखे खुली की खुली रह जाएंगी
वीडियो में आप देख सकते है एक छोटा बच्चा घर के छत पर बैठा है और मूंगफली बिन रहा है। तभी एक लंगूर उसके पास पहुंचता है और उसके पास से मूंगफली उठाकर खाने लगता है। वह छोटा बच्चा उस लंगूर से डरता नहीं है वैसे तो देखा जाए तो बच्चे ऐसे जानवरों को देखकर डर जाते हैं् लेकिन वह बिल्कुल भी नहीं डरता, वहीं बैठा रहता है तभी अचानक वहां का नजारा पूरा ही बदल जाता है।
उस बच्चे के पास पहले तो एक लंगूर आता है और उसके पास के मूंगफली को लेकर खाता है लेकिन एक एक करते वहां लंगूरों का पूरा झुंड पहुंचता है। आप देख सकते है सभी लंगूर मूंगफली बीन कर खा रहे है लेकिन कोई भी उस बच्चे को परेशान नहीं कर रहा है। वह बच्चा बिना डरे वहीं बैठा खेल रहा है। वह भी लंगूर को भी परेशान नहीं कर रहा है।
देखें वीडियो –
यह वीडियो तेजी से देखा जा रहा है लेकिन वीडियो देखने के बाद लोग बच्चे की चिंता कर रहे है और कह रहे हैं कि ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए कि एक छोटे से बच्चे को लंगूरों के इस झुंड में छोड़ दे। इन जानवरों का कोई भरोसा नहीं, कब यह बच्चे को नुकसान पहुंचा दें। इस वीडियो को सोशल मीडिया के यूट्यूब अकाउंट Badri Narayan Bhadra पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को 74k व्यूज आए है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है।