द कपिल शर्मा शो को आप सभी जानते होगे और इसे अपने परिवार के साथ टीवी पर जरूर देखते होगे| यह भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय कॉमेडी शो होने के साथ-साथ दुसरे देशो में भी बहुत फेमस है| इस शो में गेस्ट के रूप में बड़े बड़े क्रिकेटर, बॉलीवुड सितारे, प्रोडूसर, डायरेक्टर आते है| इस शो के पुराने जज भारतीय स्टार क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू हुआ करते थे पर कोंट्रोवरसी के चलते उन्हें हटा कर अर्चना पूरण सिंह को जज बना दिया गया| द कपिल शर्मा शो में जो शख्स चंदू चाय वाला की भूमिका निभाते हुए नज़र आते है, उनका नाम चन्दन प्रभाकर और वे कपिल शर्मा के बचपन में मित्र है| कपिल शर्मा बहुत ही फेमस हो चुके है और इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में अधिकतर लोग जानते है, लेकिन चन्दन प्रभाकर सुर्खियों में कम रहने के कारण उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत की कम लोग जानते है | आज हम आपको चंदू चाय वाला की पर्सनल लाइफ के बारे में बताने वाले है साथ आपके यह भी बताएगे की उनकी पत्नी कौन है और वह कितनी खुबसूरत है |
कपिल शर्मा का रिसेप्शन
शादियों में कुछ न कुछ ऐसे वाकया हो जाते है जो की हमेशा याद रह जाते है, जैसे की कभी खाना कम पड़ जाना, लड़ाई हो जाना, कुछ फनी मोमेंट| लेकिन कपिल शर्मा के रिसेप्शन के ख़ास और अच्छी बात यह थी उनके रिसेप्शन में खाना खत्म हो चूका था और बर्बाद नहीं हुआ था| हम अक्सर शादियों में खाना बर्बाद होता हुए देखते है पर यह ऐसा कुछ नही हुआ|
कपिल शर्मा की शादी 2018 में हुई थी, उनके रिसेप्शन में बड़े-बड़े बॉलीवुड अभिनेता आये हुए थे तो जाहिर सी बात है की उनके मित्र भी वह आये होगे, जी हां उनके दोस्त चन्दन प्रभाकर भी उनकी पत्नी के साथ वह पहुचे थे|
चंदू चायवाला की पत्नी
चन्दन प्रभाकर की बीवी का नाम नंदनी खन्ना है, चन्दन अपनी बीवी और बच्चे के साथ वेडिंग रिसेप्शन में पहुचे थे| ख़ास बात यह थी की सभी लोग चन्दन की बीवी को निहार रहे थे क्योकि वे बेहद खुबसूरत लग रही थी