आजकल लगभग हर नौकरी के लिए इंटरव्यू देना होता है। यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा का इंटरव्यू देश का सबसे कठिन इंटरव्यू माना जाता है। यूपीएससी क्लियर करने के लिए जितना जरूरी प्री परीक्षा और मुख्य परीक्षा की तैयारी है उससे कई गुना ज्यादा इंटरव्यू की तैयारी भी जरूरी है। जो की आपकी बौद्धिक क्षमता को टेस्ट करने के लिए कुछ जनरल और कुछ अटपटे सवाल पूछे जाते हैं जो आप को उलझा देते हैं।ऐसे ही कुछ सवाल और उनके जवाब यहां दिए जा रहे हैं जो आपको तैयारी करने में सहायक होंगे। आइये देखते है UPSC के परीक्षा के इंटरव्यू के दौरान कुछ पूछे गए प्रश्नो के उत्तर-
प्रश्न- किस जानवर के उंगलियों के निशान इंसानों की तरह होते हैं?
उत्तर- कोआला
प्रश्न- दो जुड़वा बच्चे मई में पैदा हुए थे लेकिन उनके जन्मदिन जून में है यह कैसे संभव है?
उत्तर- मई टाउन उनका नाम है।
प्रश्न- यदि आप मिले समुंद्र में लाल पत्थर डालते हैं तो क्या होगा?
उत्तर- पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा
प्रश्न- वह क्या है जो वर्ष और शनिवार में एक बार आता है?
उत्तर- व अक्षर
प्रश्न- एक मेज पर,प्लेट में दो सेव है उसे खाने वाले 3 आदमी है कैसे खाएंगे?
उत्तर- सेव एक मेज पर और दो प्लेट में है यानी तीन सेव हैं और तीनों आदमी एक-एक खाएंगे
प्रश्न- आप कभी नाश्ते में क्या नहीं खा सकते?
उत्तर- नाश्ते में डिनर नहीं खा सकते
प्रश्न- ऐसा कौन सा नाम है जिसे हिंदी इंग्लिश और गणित में एक साथ लिखा जा सकता है?
उत्तर- वि 9 द (यानी विनोद )
प्रश्न- ऐसा कौन सा पेड़ है जिस पर हम कभी चढ़ नहीं सकते?
उत्तर- केले का पेड़
प्रश्न- भारत की प्रथम महिला आईएएस ऑफिसर कौन थी?
उत्तर- अन्ना रामजन मल्होत्रा
प्रश्न- औरत का ऐसा कौन सा रूप है जिसे सब देख सकते हैं लेकिन उसका पति कभी नहीं देख सकता?
उत्तर- विधवा का रूप
प्रश्न- शरीर के किस हिस्से पर पसीना नहीं आता है?
उत्तर- होंठ
प्रश्न- दुनिया में ऐसा कौन सा जीव है जिसकी 5 आंखें होती हैं?
उत्तर- मधुमक्खी
प्रश्न- ऐसी कौन सी चीज है जो बोलने मात्र से टूट जाती है?
उत्तर- खामोशी
प्रश्न- पुलिस को हिन्दी में क्या कहा जाता है
उत्तर- राजकीय जन रक्षक